News India24 uk

No.1 News Portal of India

फर्जी आईपीएस चढ़ा पुलिस के हत्थे,चौकी इंचार्ज से कर रहा था डिमांड

विकासनगर- नकली आईपीएस बनकर चौकी प्रभारी को फोन पर अवैध रूप से प्रतिबंधित खनन सामग्री की डिमांड करना महंगा पड़ गया। कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ और एक सतर्क पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं और उनके क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों का तो मानो शनि ही भारी हो गया है और फर्जी आईपीएस अधिकारी के भी मानो ग्रह खराब चल रहे थे जिसके चलते फर्जी आईपीएस अधिकारी ने कर डाला चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी को फोन और आवैध रूप से मांगा डाली प्रतिबंधित खनन सामग्री तो पुलिस ने भी आरोपी को मोबाइल समेत धर दबोचा.

कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आती है जो खुद को आईपीएस अधिकारी बताता है और हिमाचल प्रदेश पोंटा साहिब से प्रतिबंधित खनन सामग्री के 5 से 6 डंपर धुली बजरी भिजवाने को कहता है इस पर उन्हें शक हो जाता है और उस अज्ञात नंबर की आईडी चेक करने पर आईडी किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर निकली इस पर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी का माथा ठनका और तुरंत चौकी कुल्हाल पर धारा 419 आई०पी०सी० के अंर्तगत मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्त को उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर देहरादून स्थित केनाल रोड से गिरफ्तार किया गया पकड़ा गया शख्स तारिक अनवर पुत्र स्व० जयाउद्दीन (उम्र 39 वर्ष)निवासी ग्राम फेनारा, थाना फेनारा, जिला ईस्ट चंपारण, बिहार हाल पता मकान नंबर 209/16 शाहीनबाग, दिल्ली, रहने वाला है।अभियुक्त से बरामद की गई एक आई-10 कार नंबर: DL-10CH-5770 को सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से 02 मोबाइल फोन बरामद हुए जिनमें से एक फोन के माध्यम से अभियुक्त द्वारा स्वंय को आई0पी0एस0 अधिकारी बताकर कॉल किया गया था।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं दिल्ली में गारमेंट व हैंडीक्राफ्ट का व्यवसाय करता हूं तथा मैने केनाल रोड स्थित चालांग में अपनी पत्नी के नाम पर जमीन खरीदी है। मुझे उक्त जमीन पर निर्माण कार्य हेतु हिमांचल से आने वाली धुली बजरी की जरूरत थी, परन्तु बार्डर पर पुलिस की बहुत ज्यादा सख्ती/चैकिंग होने के कारण मुझे कही से भी पोंटासाहिब हिमाचल की और से आने वाली धुली बजरी नहीं मिल पा रही थी। जिस पर मैंने पुलिस विभाग का बड़ा अधिकारी बनकर अपना काम निकाले जाने की योजना बनाई तथा स्वंय को आईपीएस अधिकारी बताकर 05-06 डंफर अवैध प्रतिबंधित खनन सामग्री धुली बजरी सस्ते दाम पर भिजवाने हेतु चौकी प्रभारी कुल्हाल को अपने मोबाइल नंबर से कॉल कर दबाव डाला गया।पुलिस टीम में उ०नि० प्रवीण कुमार सैनी,उ०नि० पंकज कुमार,का० कुलदीप ,का० प्रवीण शामिल रहे

error: Content is protected !!