विकासनगर- भूमाफियाओं का आतंक क्षेत्र में लगातार बढ़ता ही जा रहा है ज्यादा नोटों की चाह में भू माफिया ग्राम समाज की भूमि पर भी कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं और आम के हरे-भरे बगीचों को तो ऐसे उड़ाया जा रहा है जैसे की पैरों में लगी धूल।
आपको बता दे की तहसील विकासनगर अंतर्गत आरटीओ दफ्तर के सामने भू माफिया ने 22 बीघा जमीन को खरीदा जिसमें 90% आम का हरा भरा बाग है इसमें लगभग 100 से अधिक आम के हरे भरे विशाल पेड़ खड़े हैं ठीक उसी बगीचे से लगती पट्टे की 4 बिघा भूमि को भू माफिया ने आवैध रूप से खरीदा।
और फिर उसमें बिना नक्शा पास कराए एक मकान का निर्माण भी कराया जा रहा है। अब इस भू माफिया की नजर 40 बिघा खाली पड़ी पंचायती भूमि जो की ढांग के रूप में है उसको कब्जाने की नियत से पंचायती भूमि के किनारे लगे हजारों बांस के पेड़ अवैध रूप से जेसीबी मशीन से गिरा दिए गए जबकि इन पेड़ों पर पंचायत का हक था जिनको बिना अनुमति मशीन से गिरा दिया गया क्योंकि उक्त पेड़ों को गिराने के बाद 40 बीघा भूमि ग्राम पंचायत की है जिसको कब्जाने के लिए पूरे जतन कर रहा है और यही नहीं भू माफिया के द्वारा रातों-रात बिना अनुमति आम के हरे-भरे दो बड़े पेड़ भी जेसीबी मशीन के द्वारा गिरा दिए गए।
सूत्रों की अगर मानें तो भू माफिया अपनी 22 बीघा भूमि पर आम के हरे-भरे सैकड़ो पेड़ों को जल्द से जल्द जड़ सहित साफ कराने के चक्कर में है और फिर 40 बीघा पंचायती भूमि को भी कब्जा कर पूरी जमीन पर आवैध रूप से प्लाटिंग कर मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में है । हैरत की बात तो यह है कि संबंधित सभी विभाग इस भू माफिया के आगे नतमस्तक नजर आ रहे हैं।
वही जब इस बाबत जिला अधिकारी देहरादून से बात की गई तो उनका कहना था कि जो प्रकरण संज्ञान में लाया गया है उस पर जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।