विकासनगर बाडवाला के डुमेट में दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था जिसके चलते एक परिवार के लोगों के द्वारा दूसरे परिवार को डराने धमकाने के लिए हरियाणा से दो बदमाशों को बुलवाया गया विवाद के दौरान बीच में आए पड़ोसी युवक पर हरियाणा के बदमाशों ने फायर झोंक दिया जिससे उस पड़ोसी व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और मौके से फरार होने के लिए एक स्कूटी सवार युवक पर भी फायर झोंक दिया और स्कूटी छीनकर वहां से फरार हो गए। गोली लगने से स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए उपजिला अस्पताल विकासनगर में लाया गया है।घायल युवक धर्म सिंह को सीटी स्कैन और एमआरआई जांच के लिए रेफर किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी स्कूटर पर फरार हो गए। एसएसपी अजय सिंह क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश भी दिए।