News India24 uk

No.1 News Portal of India

पछुवादून में हुए गोली कांड में एक की गई जान एक गंभीर रूप से घायल

विकासनगर बाडवाला के डुमेट में दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था जिसके चलते एक परिवार के लोगों के द्वारा दूसरे परिवार को डराने धमकाने के लिए हरियाणा से दो बदमाशों को बुलवाया गया विवाद के दौरान बीच में आए पड़ोसी युवक पर हरियाणा के बदमाशों ने फायर झोंक दिया जिससे उस पड़ोसी व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और मौके से फरार होने के लिए एक स्कूटी सवार युवक पर भी फायर झोंक दिया और स्कूटी छीनकर वहां से फरार हो गए। गोली लगने से स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए उपजिला अस्पताल विकासनगर में लाया गया है।घायल युवक धर्म सिंह को सीटी स्कैन और एमआरआई जांच के लिए रेफर किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी स्कूटर पर फरार हो गए। एसएसपी अजय सिंह क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश भी दिए।

error: Content is protected !!