विकासनगर-प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट की पछवादून इकाई द्वारा एस डी एम विकासनगर के कार्यालय में जाकर एस. डी. एम. विनोद कुमार को तीन प्रकरण पर एक ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि
1. ग्राम प्रतीतपुर कल्याणपुर (बानसोवाला) क्षेत्र में लगभग 140 बीघा भूमि पर प्लॉटिंग कर सूचना अनुसार 100 आम के पेड़ो का अवैध पतन किया गया है तथा बाकी बचे लगभग 400 पेड़ो का पतन भी शीघ्र होने की संभावना है इस कार्य का ठेका बुलाकीवाला क्षेत्र के धर्म विशेष के व्यक्ति को रुपए लगभग 50 लाख में दिया गया है। इस पर संबंधित ठेकेदार व भूस्वामी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
2. ग्राम पंचायत छरबा के खाता संख्या 01395 के तीन खसरों पर सूचना अनुसार खाले पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जे पर जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु मांग की।
3. ग्राम शंकरपुर हकुमतपुर में निकट JBIT मेन रोड से लगते हुए खसरे संख्या 2270 मि. पर कुछ फलदार वृक्षों का अवैध पातन किया गया है तथा अन्य पेड़ो के कटान होने की संभावना है और उक्त खसरे पर निरंतर प्लाटिंग कर रजिस्ट्री की जा रही हैं। जिस पर आवश्यक कार्यवाही हेतु मांग की ।
साथ ही अन्य 2 मामले भी सामने आ रहे हैं “पहला मामला ग्राम पंचायत बादामावाला के ग्राम जीतगड़ में खाले की सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा व दूसरा ग्राम पंचायत रुद्रपुर में समाज की भूमि पर खड़े शीशम के पेड़ो के कटान के संबंध में।”
प्रतिष्ठा सेवा समिति के ट्रस्टी एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री गिरीश चंद्र डालाकोटी ने कहा “कि अवैध पातन का यह कार्य अधिकतम मुस्लिम समुदाय के द्वारा किया जाता हैं इस कार्य से होने वाली अवैध आय को क्षेत्र में लव जिहाद व लैंड जिहाद को बढ़ावा देकर डेमोग्राफी बदलने हेतु किया जा रहा है जिसे अविलंब रूप से रोकने की आवश्यकता है शासन द्वारा उचित कार्यवाही ना होने पर ट्रस्ट अन्य हिंदू संगठनों के साथ आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी।”
इस मौके पर ट्रस्टी ठाकुर चंद्र शेखर सिंह , ट्रस्टी पंडित प्रवीण शर्मा , पछवादून इकाई के संयोजक रोहित चौहान एवं सचिव सुमित कुमार व अन्य सदस्य मौजूद रहें।