News India24 uk

No.1 News Portal of India

बरसाती खाली और रास्ते की भूमि पर पुशता बनाकर किया जा रहा अवैध अतिक्रमण

विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मौजा सभावाला हिंदूवाला में भू माफिया द्वारा बरसाती खाली और रास्ते की भूमि पर आवैध तरीके से जेसीबी मशीन से खुदाई कर पुशता बनाकर किया जा रहा है अवैध अतिक्रमण।

आपको बता दें कि सभावाला के खसरा नंबर 720 में बरसाती खाली की भूमि के बीचो-बीच बिना अनुमति जेसीबी मशीन लगाकर खुदाई की गई जिसमें भूमाफिया एक पुस्ते का निर्माण करने वाला है जिससे भूमाफिया लगभग 30 फीट जमीन अपनी भूमि में मिला लेगा और साथ ही जेसीबी मशीन लगाकर बिना अनुमति समतलीकरण किया जा रहा है इससे भूमाफिया की लगभग दो बीघा जमीन बढ़ जाएगी जब भूमाफिया रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण करने लगा तो स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध किया।

सूत्रों के माध्यम से बताया जा रहा है कि उक्त भूमाफिया ने ग्राम समाज की बंजर, सरकारी गूल ,आसन नदी व अन्य कारणों से समाज की भूमि लगभग 11 बिघा भूमि को अपनी भूमि में मिला रखा है बताया जाता है कि उक्त भूमाफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि लगातार इसी तरह से अपनी भूमि को आवैध तरीके से बढाता जा रहा है।यदि तहसील प्रशासन मौजा सभावाला में खाता संख्या 113 और 162 में खसरा संख्या 718 ग 718 छ 721 झ 721 छ 727 क 734 च 734 क 734 ख में उक्त भूमाफिया की भूमि की जांच कर ले तो उक्त भूमाफिया के पास लगभग 11 बीघा भूमि बंजार, झाड़ी ,ग्राम समाज ,आसन नदी ,सकारी गूल की भूमि निकल जाएगी। जहां एक और कोई गरीब इंसान दो गज सरकारी भूमि पर एक ईंट भी रखता है तो प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाती है लेकिन भूमाफियाओं के आगे सभी नतमस्तक हैं।

error: Content is protected !!