News India24 uk

No.1 News Portal of India

विभाग की मिली भगत के चलते चल रहे आवैध खनन भंडारण

विकासनगर पच्छुवादून क्षेत्र में खनन विभाग और तहसील प्रशासन की मिली भगत से हो रहा अवैध खनन का खेल शक्ति नहर किनारे UJVNL की भूमि पर जगह-जगह आवैध खनन सामग्री के ढेर यमुना नदी से अवैध रूप से खनन सामग्री को शक्ति नहर किनारे UJVNL की भूमि पर इकट्ठा किया जाता है और रात के अंधेरे में जेसीबी की मदद से डंपरो में भरकर रवाना कर दिया जाता है।

विभाग के कर्मचारी माननीय मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है खनन माफियाओं का कहना है कि खनन विभाग के कर्मचारी और यूजीवीएनएल के भी कर्मचारी प्रति महीना एंट्री के रूप में सुविधा शुल्क ले जाते हैं कोई हम चोरी से यह काम थोड़ा ही कर रहे हैं और खनन माफियाओं के इस दावे का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है नंबर एक पुल पर क्लासिक होटल के पीछे एक आवैध रूप से खनन भंडारण चल रहा है और उस भंडारण से भरने वाली गाड़ियों को रवान्ना मोर्चरी अस्पताल के पास स्वीकृत भंडारण का दिया जाता है जबकि उस भंडारण पर किसी प्रकार का खनन कार्य होता नहीं नजर आता है और खबर प्रसारित होने और खनन विभाग के उच्च अधिकारियों को बार-बार संज्ञान में लाने के बावजूद भी उक्त भंडारण पर खनन विभाग कोई कार्यवाही करता नजर नहीं आ रहा है और यदि खनन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को फोन किया जाता है तो खनन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी फोन रिसीव करना तक मुनासिब नहीं समझते इससे तो खनन माफियाओं के दावे सत्य लग रहे हैं इसीलिए खनन विभाग और तहसील प्रशासन इन अवैध खनन भंडारणों पर कोई कार्यवाही करता नजर नहीं आ रहा है।

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!