सहसपुर:विकास नगर तहसील क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यवाही भी भू माफियाओं के हौसले पस्त नहीं कर पा रही है एक अवैध प्लाटिंग की जांच चलती नहीं की दूसरी आवैध प्लाटिंग सामने आ जाती है शहर में आवैध प्लाटिंग का खेल धडल्ले से चल रहा है एमडीडीए लगातार कयीं आवैध प्लाटिंग को धवस्त कर चुका है फिर भी भू माफिया लगातार प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सहसपुर का सामने आया है जहां सहसपुर के लक्ष्मीपुर गांव में सड़क से मात्र 50 मी. दूर भू माफियाओं ने चोर खाले की भूमि में खाले से ही खनन सामग्री उठाकर पुस्ता लगाकर लगभग एक से डेढ़ बीघा भूमि को अपनी लगभग 40 से 45 बीघा भूमि में मिल लिया है जिसमें भू माफिया बिना किसी विभागीय अनुमति के भूमि पर खाले से ही खनिज सामग्री उठाकर रास्ते बनाकर अवैध प्लाटिंग का कार्य कर रहे हैं।
जानकारी यह मिली है कि जिस भूमि पर भूमाफिया प्लाटिंग कर रहे हैं वह कृषि भूमि है,इसको R3 में कन्वर्ट नहीं कराया गया और ना ही RERA से अप्रूव्ड कराई गई है और ना ही एमडीडीए विभाग से इस प्लाटिंग का नक्शा पास कराया गया है भू माफिया अपना मोटा मुनाफा कमाने के चलते आम जनमानस की गाढी कमाई लूट रहे हैं इसका खामियाजा आने वाले दिनों में भूखंड खरीदने वाले ग्राहकों को भुगतना पड़ेगा। अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग तहसील प्रशासन एमडीए विभाग इस पर कितना गंभीरता से संज्ञान लेता है और लेता भी है या नहीं।
बरसाती खेल में पुस्ता लगाकर की अवैध प्लाटिंग,भूमाफिया चुस्त प्रशासन सुस्त,
