News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के झटके

देहरादून समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देहरादून में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। कई स्थानों पर लोगों ने इन हल्के झटकों को महसूस किया है। हालांकि इससे किसी हानि की कोई खबर अभी नहीं आई है।

भूकंप के झटके महसूस होने पर भागे लोग
वहीं भूकंप के ये झटके उत्तर भारत के अधिकतर स्थानों पर महसूस हुए हैं। दिल्ली, एनसीआर, कश्मीर में भी भूकंप से हिल गए। दिल्ली में भूकंप के झटकों का एहसास होते ही लोग इमारतों से बाहर निकल कर बाहर की ओर भागे.

भूकंप का केंद्र हिंदु कुश रीजन में बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 थी। शुरुआती जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन में काफी नीचे था और इसी वजह से इसका असर काफी कम महसूस किया गया है। हालांकि कश्मीर के पुंछ, राजौरी, हिमाचल में अलग अलग स्थानों पर ये झटके महसूस किए गए हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: