सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से उत्तराखंड हाई कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है.इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uhcrec.ntaonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
NTA UHC Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
उत्तराखण्ड हाई कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर की भर्ती (NTA UHC Recruitment 2024) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनटीए द्वारा इस भर्ती के लिए लॉन्च किए आधिकारिक पोर्टल, uhcrec.ntaonline.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. हालांकि, उत्तराखण्ड के मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर तथा अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये ही है.
NTA UHC Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें.
NTA UHC Recruitment 2024: आयु-पात्रता
उत्तराखंड हाई कोर्ट में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित है.