News India24 uk

No.1 News Portal of India

दून पुलिस अब घोड़ों पर सवार होकर करा रही शारीरिक दूरी का पालन।

देहरादून: कोरोना कफ्र्यू के बावजूद बाजार में शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन लगातार जारी है। खासकर हनुमान चौक में लोग राशन लेने के लिए दुकानों पर टूट पड़ते हैं। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने भीड़ वाली जगहों पर घोड़ों से निगरानी करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद शनिवार को पुलिस विभिन्न बाजार में घोड़ों पर सवार होकर निकली और खरीदारी कर रहे ग्राहकों से शारीरिक दूरी का पालन करवाया।

नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हनुमान चौक, भंडारी चौक व मंडी तिराहा बैरियर, पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में आइएसबीटी, निरंजनपुर सब्जी मंडी और नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में धर्मपुर मंडी में घुड़सवार पुलिसकर्मियों ने भ्रमण किया।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आमजन से शारीरिक दूरी का पालन करने और संक्रमण के प्रति जागरूक रहने की अपील की।

मास्क सही नहीं पहना तो लगेगा जुर्माना

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग मास्क तो पहन रहे हैं, लेकिन मास्क को गले में टांग देते हैं, या सिर्फ मुंह को ही ढककर रखते हैं। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गलत तरीके से मास्क पहनने वालों के भी चालान करने के निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी ने शनिवार को आदेश जारी किया है कि यदि किसी व्यक्ति ने सही तरीके से मास्क नहीं पहना तो उस पर मास्क न पहनने के बराबर ही जुर्माना किया जाए। ऐसे व्यक्ति पर पहली बार उल्लंघन करने पर 500, दूसरी बार 700 और इसके बाद एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

error: Content is protected !!