News India24 uk

No.1 News Portal of India

जौनसार बावर के राजकीय अस्पतालों का निरीक्षण कर कबीना मंत्री गणेश जोशी ने दिए यह निर्देश

विकासनगरः जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र के राजकीय अस्पतालों का काबीना मंत्री गणेश जोशी ने निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवा के बारे में जानकारी ली। दौरे पर निकले काबीना मंत्री गणेश जोशी ने सबसे पहले राजकीय अस्पताल कालसी और इसके बाद सीएचसी साहिया व सीएचसी चकराता का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने काबीना मंत्री से क्षेत्र के राजकीय अस्पतालों और सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्वास्थ्य सेवा को आवश्यक स्वास्थ्य संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में खोले गए स्वास्थ्य उप केंद्रों में खाली पड़े डॉक्टरों, फार्मासिस्ट और नर्सिंग स्टाफ की शीघ्र तैनाती करने की मांग की।

जिससे स्थानीय जनता को कोरोना संकट में स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके। कबीना मंत्री ने चिकित्सा अधिकारियों को उपचार के लिए अस्पताल आए ग्रामीण मरीजों की स्वास्थ्य सेवा का विशेष ध्यान देने को कहा। मंत्री ने संबंधित अस्पतालों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों से स्वास्थ्य सेवा संबंधी समस्या के बारे में जानकारी ली।

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!