सहसपुर थाना क्षेत्र सभा वाला चौकी में आगामी होली पर्व, ईद व आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर चौकी सभावाला क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिंहनीवाला, शेरपुर, हसनपुर, शेखोवाला, हिन्दू वाला, सभावाला, माजरी, जाटोंवाला, टिपरपुर के सीएलजी मेंबर्स, ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, विभिन्न समुदायों के व्यक्तियों की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करते हुए आगामी पर्वों के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में चर्चा की गई तथा जनता से पर्वों को शांतिपूर्ण बनाए जाने में सहयोग की अपेक्षा की गई। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। मीटिंग में थानाध्यक्ष सहसपुर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सहसपुर, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि प्रधान व सभी समुदायों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
होली ईद और आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस ने की जनप्रतिनिधियों संग बैठक
