News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस मुख्यालय सभागार में विभाग के बजट को लेकर हुई गोष्ठी

देहरादून पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार ने पुलिस मुख्यालय सभागार में सोमवार को पुलिस विभाग के बजट के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की।

पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय विम्मी सचदेवा एवं पुलिस महानिरीक्षक पी/एम नीलेश आनन्द भरणे ने पुलिस महानिदेशक को वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रावधानित धनराशि, आंवटित अनुदान के सापेक्ष व्यय, स्वीकृत एवं प्रचलित निर्माण कार्यों, नए निर्माण कार्यों आदि के विषय में प्रस्तुतिकरण दिया। इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस विभाग के कुल बजट का बेहतर उपयोग किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्यों में निर्माण एजेंसी अच्छी गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग करे। सभी प्रशासनिक एवं आवासीय भवनों की बिल्डिंग इनवेन्ट्री बना ली जाए, जिससे भवनों का अनुरक्षण समय से हो सके।

सभी थाने, चौकियों, पुलिस लाइनों को महिला कार्मिकों एवं आगन्तुकों के लिए महिला फ्रेन्डली बनाया जाए। पुलिस भवनों को पर्यावरण फ्रेन्डली बनाए जाने पर जोर दिया जाए। नए निर्माण वाले भवनों में सौर ऊर्जा उत्पादन प्रणाली एवं वर्षा जल संचयन प्रणाली का उपयोग हो। साथ ही पुराने भवनों को भी इसके लिए चिन्हित किया जाए। प्रगतिशील निर्माण कार्यों के लोकार्पण का कलेन्डर बना लिया जाए।

गोष्ठी में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केवल खुराना, सहायक पुलिस महानिरीक्षक मुकेश कुमार आदि थे।

error: Content is protected !!