News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन बनने पर सांसद अजय भट्ट ने जताई खुशी

सांसद अजय भट्ट ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन उत्तराखंड में बनने पर खुशी प्रकट करते हुए कहा है कि राज्य अपनी जरूरत के लायक इंजेक्शन खुद तैयार करने लगेगा। मीडिया को जारी बयान में भट्ट ने कहा है कि घर में 10 आदमियों का राशन हो और 1000 आदमी आ जाए तो इंतजाम करने में समय लगता है। यही ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के साथ भी हुआ है।

देश में मुश्किल से ही ब्लैक फंगस के इंजेक्शन बनते हैं। अचानक मांग बढ़ने से इंजेक्शन बनाने वाली कंपनी का स्टॉक खत्म हो गया । सरकार ने कइ कंपनियों को लाइसेंस दिया है।

प्रोडक्शन चल रहा है। ऊधमसिंहनगर जिले की एक कंपनी को ब्लैक फंगस के इंजेक्शन बनाना शुरू कर दिया है। इसी सप्ताह 1000 इंजेक्शन की पहली खेप मिल जाएगी। बाद में राज्य की जरूरत के अनुसार 10 से 15 हजार इंजेक्शन बनेंगे। सांसद भट्ट ने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा है कि गलत प्रसार कर सरकार को बनदाम करने वाले सरकार के कार्यों के बारे में जानकारी रखें।

error: Content is protected !!