News India24 uk

No.1 News Portal of India

मैक्स अस्पताल की नर्स और उसका प्रेमी को मोबाइल चोरी के जुर्म में पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। मैक्स अस्पताल में भर्ती मरीजों का सामान चोरी करने के मामले में राजपुर थाना पुलिस ने नर्स और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में नर्स ने कई मामलों में राजफाश किया है। उसने यहां तक बताया है कि अस्पताल से स्टाफ ने रेमडेसिविर इंजेक्शन भी चोरी कर बाहर निकाले हैं, जिन्हें लाखों रुपए में बेचा गया। एसएसपी ने मामले की गहनता से जांच करने के लिए जल्द एसआइटी का गठन करने की भी बात कही है।

एसएसपी योगेंद्र रावत ने बताया कि 18 जुलाई को अमनदीप गिल निवासी वसंत विहार ने थाना राजपुर में प्रार्थना पत्र दिया कि 21 अप्रैल को उनके पिता का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हे मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनकी उपचार के दौरान आठ मई को मौत हो गया थी।

प्रार्थना पत्र में व्यक्ति ने अपने पिता का मोबाइल फोन अस्पताल में ही चोरी होना बताया। जांच के दौरान इसी प्रकार से अन्य भर्ती मरीजों के साथ चोरी की घटना के होने की जानकारी प्राप्त हुई।

इस दौरान अवतार सिंह गिल की तीमारदारों में लगी महिला नर्सों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि अस्पताल में इस तरह की चोरी की घटनाएं अकसर होती रहती है। यही नहीं अस्पताल से कोविड महामारी के दौरान जीवन रक्षक दवाएं और रेमडेसिविर इंजेक्शन भी चोरी करके बाहर भेजे जाने की बात भी कही। जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल चोरी में नर्स रूकइया निवासी संस्कृति लोक कॉलोनी, ब्राह्मणवाला और उसके प्रेमी सलमान अहमद निवासी नगीना बिजनौर को गिरफ्तार किया।

error: Content is protected !!