विकासनगर। तहसील विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत जस्सोवाला स्थित आसन नदी में रात के समय अवैध खनन किए जानें की सूचना मिलने पर जिला खनन अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी मशीन को सीज कर थाना सहसपुर सपुर्द किया गया।
जस्सोवाला में अवैध रूप से खनन करने की शिकायत मिलने पर जिला खान अधिकारी नवीन सिंह ने अपनी टीम को साथ लेकर शनिवार की रात के समय छापेमार कार्यवाही की।
अंधेरे के समय मौक़े पर टीम पहुँची खनन टीम को देख अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टरों-ट्रॉली चालकों में अफरा तफरी मच गयी। नदी में खनन कर रही ट्रैक्टर-ट्रालियां अंधेरे और पानी का फ़ायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वही मौके पर टीम के द्वारा अवैध खनन कर रही एक जेसीबी मशीन को पकड कर सीज किया गया। खनन विभाग द्वारा मौक़े से पकड़ी गई जेसीबी मशीन को फिलहाल सीज कर थाना सहसपुर के सुपुर्द किया गया है।
अवैध खनन पर कार्यवाही के दौरान खान निरीक्षक राहुल नेगी, योगेश रावत, आशीष गुप्ता आदि मौजूद, पंकज चन्द मौजूद रहे। ज़िला खान अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि अवैध खनन पर यह कार्यवाही आने वाले समय में भी जारी रहेगी।