News India24 uk

No.1 News Portal of India

यमुना नदी से आवैध रूप से स्क्रीनिंग प्लांट पर लाई जा रही खनन सामग्री

विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत पुल नंबर एक पर बस्ती के बीचो बीच मोर्चरी के पास सभी मानको को ताक पर रखकर नियम विरुद्ध एक स्क्रीनिंग प्लांट का संचालन किया जा रहा है जहां पास ही में यमुना नदी से ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से दिन रात आवैध रूप से खनन सामग्री लाई जा रही है जिसका भारी मात्रा में स्टॉक भी लगाया जा रहा है जिसको आने वाली बरसात के दिनों में करोड़ों के भाव में बेचा जाएगा इससे रोजाना सरकार को लाखों रूपए राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है।

बताया जा रहा है कि प्लांट संचालक की पहुंच बहुत ऊपर तक है इसलिए शासन प्रशासन में बैठे अधिकारी व कर्मचारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनकर बैठे हैं और किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं जबकि नियम तो यह है कि कोई भी स्क्रीनिंग प्लांट या क्रेशर प्लांट नदी, खाले,बस्ती, मंदिर, मस्जिद, स्कूल आदि से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर संचालित होना चाहिए लेकिन उक्त स्क्रीनिंग प्लांट से लगती नदी और पोस्टमार्टम हाउस और घनी आबादी वाली बस्ती है बावजूद इसके प्लांट का संचालन धडल्ले से किया जा रहा है यमुना नदी से अवैध रूप से खनिज सामग्री लाकर अनुमति से अधिक स्टॉक किया जा रहा है, सूत्रों की अगर मानें तो स्क्रीनिंग प्लांट पर बिना कमर्शियल नंबर के ट्रैक्टर और जो ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली भरकर ड्राईवर चला रहे हैं उनके पास लाइसेंस तक भी नहीं है और यहां तक की उन ड्राइवरों और मजदूरों का सत्यापन तक भी नहीं हुआ है फिर भी संबंधित विभागों की इतनी हिम्मत भी नहीं है कि प्लांट पर जाकर निरीक्षण ही कर लें।

error: Content is protected !!