रक्षक बना भक्षक
उत्तराखंड राज्य की पुलिस जहां पूरे देश में अपने मित्र व्यवहार से मानवता की मिसाल पेश करती है चाहे उसमें विषम परिस्थितियों में असहाय लोगों की मदद करना हो या फिर राज्य में किसी भी आपदा के वक्त लोगों के सामने ढाल बनकर रक्षा में खड़ी हो जाती है तो वहीं विभाग में कुछ कर्मचारी मित्र पुलिस की छवि को धूमिल व वर्दी को दागदार करने का काम यदा कदा करते रहते हैं लेकिन इनकी तादाद ना के बराबर है ऐसा ही एक प्रकरण देहरादून के राजपुर थाने से सामने आया है जहां एक महिला ने एसआई मनोज भट्ट द्वारा उसके साथ अनैतिक कार्य किये जाने संबंधित आरोप लगाते हुए थाना राजपुर पर लिखित तहरीर दी गई, तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 124/ 24 अंतर्गत धारा 323/ 506/ 509/354ख/376 आईपीसी बनाम एसआई मनोज भट्ट पंजीकृत किया गया। उक्त प्राथनापत्र में आवेदिका द्वारा घटना 17/12/2023 दर्शायी गई है, व भिन्न-भिन्न स्थानों पर आरोपी द्वारा मारपीट, शारीरिक संबंध बनाए जाने संबंधी आरोप लगाए गए है। महिला संबंधित अपराध के दृष्टिगत उक्त अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक भावना द्वारा की जा रही है व उक्त विवेचना की पर्यवेक्षण महिला संबंधित अपराध होने पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर श्रीमती रीना राठौर के द्वारा की जाएगीl
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उप निरीक्षक मनोज भट्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।