विकासनगर: पछवादून क्षेत्र में खनन का कारोबार होने के चलते अवैध खनन करने वाले खनन माफिया भी लगातार सक्रिय रहते हैं जिसमें उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक यमुना नदी में अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं को फर्जी रवन्ने व बिल बेचने वाले गिरोह का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीन आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने व 420 सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुल्हाल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तराखंड व हिमाचल में यमुना नदी में अवैध खनन कर उसकी सप्लाई उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में करने वाले भूमाफिया को फर्जी रवन्ने व बिल बेचने में एक शातिर गिरोह शामिल है।
यह गिरोह फर्जी रवन्ने व बिल बेचकर राज्य सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का चुना लगा रहा है। जिस पर कुल्हाल पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए अपना जाल बिछाया। इस मामले में पुलिस ने कुल्हाल क्षेत्र से गिरोह के सरगना रोहित गोयल पुत्र रमेश गोयल निवासी शिवलोक कालोनी फहतेपुर सहारनपुर यूपी व सागर उर्फ राजा पुत्र रमेश चंद्र निवासी मेहूवाला माफी थाना पटेलगर को फर्जी रवन्ना व बिल बुक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने फर्जी बिल बनाने वाले आरोपी हिमांशु पुत्र सुशील निवासी वार्ड नंबर सात सहसपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने फर्जी बिल व रवन्ने तैयार करने वाला कंप्यूटर, लैपटॉप, मॉनीटर आदि बरामद किये हैं। जबकि तीन आरोपी आमिर खान पुत्र निसार निवासी ढालीपुर विकासनगर, कुनाल पुत्र रजनीकांत निवासी शिवलोक कॉलोनी फतेहपुर सहारनपुर यूपी व रविकांत निवासी लालपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार फरार हैं। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी पंकज कुमार,कांस्टेबल राजकुमार, रहीश व अमित कवि शामिल रहे।
राजिक खान