News India24 uk

No.1 News Portal of India

बिजली की अघोषित कटौती ने कर दिया जनता का जीना मुश्किल …

बिजली : पानी की व्यवस्था सुधारें अधिकारी, वरना होगी आर -पार की लड़ाई- मोर्चा बिजली पर आश्रित व्यवसाय हो रहे चौपट | जनप्रतिनिधियों/ जनता पर मुकदमा दायर कराना दुर्भाग्यपूर्ण | बिजली की अघोषित कटौती ने कर दिया जनता का जीना मुश्किल |मुकदमा वापस ले विभाग|

 

विकासनगर : जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि क्षेत्र में बिजली- पानी की कटौती ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है, जिसको मोर्चा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा |

 

नेगी ने कहा कि विगत कई दिनों से बिजली कटौती को लेकर जनता का आक्रोश इस कदर बढ़ा कि गुस्साए जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने बिजली दफ्तर पर धावा बोला, जो कि गुस्से की परिणिति थी, लेकिन विभाग द्वारा मुकदमा कायम करवाकर बहुत ही गैर जिम्मेदाराना काम किया है |विद्युत विभाग के अधिकारियों को जनहित में मुकदमा तुरंत वापस लेना चाहिए|

 

नेगी ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही भी लोगों की परेशानी का सबक बन रही है |बिजली कटौती की दिशा में विभाग को जनरेटरों का सहारा लेना चाहिए | मोर्चा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विद्युत-जल संस्थान के अधिकारियों ने व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी | पत्रकार वार्ता में – मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व हाजी मोहम्मद असद मौजूद थे|

error: Content is protected !!