News India24 uk

No.1 News Portal of India

बैंक मे फर्जी खाताधारक बनकर धोखाधडी से रकम हड़पने वाला अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में

 

 

बैक मे फर्जी खाताधारक बनकर ड्रॉप बॉक्स से 6,50,000/-रु0 का चैक निकालकर धोखाधडी से रकम हडपने वाला 01 और अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में ।

 

अभियुक्त के कब्जे से 2 लाख रु0 की नगदी की गई बरामद

 

प्रकरण में पूर्व में 01 अन्य अभियुक्त को 25,000/-रु0 की नगदी के साथ गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल।

 

घटना में फरार चल रहे 01 अन्य अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार दी जा रही हैं दबिशें।

 

पटेलनगर : 30-04-2024 को वादी सुनील दत्त अंथवाल पुत्र  प्रेमदत्त अंथवाल निवासी मोनाल एन्क्लेव, लेन0 नं0-01 बंजारावाला, कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उन्होने एक चैक जिसकी रकम 6,50,000/-रु0 दिनांक 30-04-2024 को एसबीआई बैंक कारगी मे बैंक कर्मी के कहने पर ड्रॉप बॉक्स मे डाला था, जो एकाउन्ट पे था और उनके द्वारा उक्त चैक अपने खाते मे लगाया गया था।

 

01-05-2024 को जब उनके द्वारा अपने खाते का बैलेंस चैक किया गया तो उनके खाते मे उक्त रकम प्राप्त नही हुई थी। इस सम्बन्ध मे जब उनके द्वारा बैंक मे जाकर शिकायत की गयी तो बैंक द्वारा उन्हें बताया गया कि उक्त रकम को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा चैक के माध्यम से नकद निकाल लिया गया है। तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी खाताधारक (सुनील अंथवाल) बनकर उनकी उक्त धनराशी निकाल ली गई है, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर मे अज्ञात व्यक्ति के विरुद्व मु0अ0सं0- 317/2024 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया।

 

प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा बैंक के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक किया गया साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

 

सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से प्रकाश में आये संदिग्धों के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर 20-06-2024 को पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल 01 और अभियुक्त बिरेन्द्र सिंह पुत्र मोती राम निवासी ग्राम दिउनी बहादुरगंज थाना गजरौला जिला जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 43 वर्ष को कारगी चौक से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से 2,00000/- रु0 (दो लाख रुपये) की नगदी बरामद हुई, अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा अपने 01 अन्य साथी के साथ उक्त धनराशि एसबीआई बैंक कारगी चौक के ड्रॉप बॉक्स से चैक निकालकर फर्जी खाताधारक बनकर धोखाधडी से निकालना स्वीकार किया गया।

 

प्रकरण में पुलिस द्वारा पूर्व में  15/05/2024 को 01 अन्य अभियुक्त विपिन पुत्र बालकृष्ण को 25 हज़ार रु0 की नगदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

 

1- बिरेन्द्र सिंह पुत्र मोती राम निवासी ग्राम दिउनी बहादुरगंज, थाना गजरौला, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, उम्र 43 वर्ष ।

 

बरामदगी:-

 

2,00000/- (दो लाख) रु0 नगदी

 

पुलिस टीम –

1-उ0नि0 कुलदीप शाह

2-कानि0 बृजमोहन कनवासी

3-कानि0 प्रदीप सिंह बिष्ट

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: