भारतीय जनता पार्टी देशभर में 25 जून को काला दिवस के रूप में मना रही है । इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून ग्रामीण के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष मीता सिंह की अध्यक्षता में 25 जून को रॉयल गार्डन विकासनगर आपातकाल पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि 1975 लोकसभा चुनाव में इलाहबाद हाईकोर्ट ने इंदिरा गांधी के चुनाव को सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग एवम धांधली के आरोप में निरस्त कर 6वर्षो तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
आगे कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बने रहने को लेकर इंदिरा गांधी ने 25 जून को राष्ट्रीय आपात काल की घोषणा कर दी तथा देश के सभी विपक्षी दलों के नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था।देश के सभी प्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। देश के लोगो के मौलिक अधिकारों का हनन कर दिया गया था। आपातकाल के दौरान एक लाख से अधिक विपक्षी नेताओं को 21 महीने तक जेल में रहना पड़ा। भारतीय राजनीति में इससे काला दिन कोई हो ही नही सकता। संगोष्ठी में कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विनोद कश्यप ,अमित डबराल ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को संतोष रावत सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी,अरुण मित्तल,मंडल अध्यक्ष विपुल मुसला,ऋषभ कुमार, खजान नेगी, नीरज चौहान,योगेश त्यागी,आशा सैकसेना,सुनीता देवी,मधु राघव,नवीन रावत,वीरता गुरुंग,अनिल कुमार,संजय तोमर,संजय शर्मा,सरफराज जाफरी, रीता छेत्री,शुभम गर्ग,धीरेंद्र पटवाल,दिव्या राणा,मतवार तोमर,मधु ठाकुर,राजकुमारी,राहुल शर्मा,प्रमोद कुमार,नरेश रावत,सुमित टोंक,कमला चौहान राजकुमार रोहिला,सुमित सैनी,दिनेश कौशिक,संग्राम सिंह, एस पी सिंह,सुमन काशव,गुड्डी देवी,बिंदिया शर्मा,राकेश जायसवाल,हरीश अरोड़ा, आदि वरिष्ठ ज्येष्ठ,श्रेष्ठ कार्यकर्ता सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।