News India24 uk

No.1 News Portal of India

क्या प्रदेश में कॉपरेटिव चुनाव की प्रक्रिया आरंभ,समितियां को दिए गए निर्देश

 

 

पौड़ी गढ़वाल : 29 जून, 2024 : जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी/ जिला सहायक निबन्धक सहकारी समिति, पौड़ी गढ़वाल पान सिंह राणा ने अवगत करवाया कि उप निबन्धक, सहकारी समितियां उत्तराखण्ड़ गढ़वाल मण्डल, पौडी के कार्यालय पत्रांक 277-78/ 26 जून 2024 के द्वारा अध्यक्ष, सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण देहरादून ने 26.06.2024 में हुई वर्चुअल/ऑनलाईन बैठक में सभी प्रकार की सहकारी समितियों के निर्वाचन हेतु अग्रिम कार्यावाही किये जाने के संबंध में दिये निर्देशों क्रम में निर्देशित किया गया है कि जनपद पौड़ी के अन्तर्गत कार्यरत अन्य प्रकार की सभी सहकारी समितियों द्वारा आतिथि तक निर्वाचन शुल्क जमा नहीं किया गया है,

 

वे समितियां तत्काल अपना निर्वाचन शुल्क जिला सहकारी बैंक लि0 पौड़ी में संचालित निर्वाचन खाता संख्या – 000434001000149 में निर्वाचन शुल्क – रु0 1000.00/ (एक हजार रुपये मात्र) जमा कर निम्न सूचनाऐं सम्बन्धित विकासखण्ड के सहायक विकास अधिकारी (सह0) के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उक्त सूचना प्रकाशन तिथि से एक सप्ताह के भीतर जमा करना सुनिश्चित करें।

 

1. निर्वाचन शुल्क जमा पर्ची।

 

2. ऑडिट बैलेंस शीट।

 

3. मतदाता सूची ।

 

4. विगत निर्वाचन की अन्तिम क्षेत्र निर्धारण एवं वर्तमान हेतु क्षेत्र निर्धारण की प्रति।

 

उन्होने अवगत करवाया कि ऐसा ना करने की स्थिति में आपकी समिति का निर्वाचन कराया जाना संभव नहीं हो पायेगा। इस हेतु आप व्यक्तिगत रुप से जिम्मेदार होंगें।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: