दिनांक 29.06.2024 को विकासनगर के माननीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा नगर पालिका स्थित सभागार में एक बैठक आहूत की गई। आगामी बरसात के सीजन को देखते हुए
आहूत इस बैठक में तहसील प्रशासन, ब्लॉक प्रमुख सरदार जसविंदर सिंह बिट्टू, बीडीओ विकासनगर, नगर पालिका विकासनगर और हरबर्टपुर के अधिकारी, सिंचाई विभाग, वन विभाग, पुलिस प्रशासन, पीडब्ल्यूडी विभाग, निर्माण खंड, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
माननीय मुन्ना सिंह चौहान जी द्वारा बैठक में आए हुए सभी विभागों के अधिकारियों से आने वाले बरसात के सीजन को देखते हुए तमाम बिंदुओं पर वार्ता करने के साथ ही सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के आदेश दिए। इसके साथ ही बरसात से पहले आम जनमानस को किसी भी आपदा से कैसे बचाया जा सकता है इस विषय पर भी विचार किया गया।
बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव का सामने आया, जिसको लेकर सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के आदेश दिए गए। इसके साथ ही विकासनगर मुख्य बाजार के दोनों ओर बने नालों की सफाई पर वार्ता के दौरान कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अपना सिवरेज कनेक्शन नाले में डालने की बात सामने आई, जिस पर विधायक जी ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके सीवर कनेक्शन सीवर लाइन से जुड़वाने के आदेश दिए।
बरसात के सीजन में विधुत लाईन से किसी भी प्रकार का करेंट न फैल सके इसके लिए विधुत विभाग के अधिकारियों को ऐसे सभी स्थान चुनकर वहां यथा संभव उपाय करने को कहा। बरसात में नदी नालों से होने वाले नुकसान को लेकर सिंचाई विभाग़, तहसील प्रशासन व आपदा प्रबंधन टीम को समन्वय बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में सभी नाले व खालों की साफ सफाई के भी आदेश विधायक जी द्वारा बैठक में आए अधिकारियों को दिए।
सभी विभागों से हुई वार्ता की रिपोर्ट एक सप्ताह में तहसीलदार विकासनगर को सौंपने को कहा गया है। इस मौके पर किसी भी आपदा से संबंधित जानकारी देने के लिए तहसीलदार विकासनगर सुरेन्द्र सिंह देव ने तहसील आपदा कंट्रोल रूम नम्बर 7579466335 की जानकारी आए हुए सभी विभागों के अधिकारियों को दी।
बैठक में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष शांति जुआंठा, ब्लॉक विकास अधिकारी आतिया परवेज, पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह, समाजसेवी रिंकेश शर्मा, हरफूल महावार, नीरज अग्रवाल, वीरेन्द्र सिंह बॉबी, अरूण मित्तल, रोशन नेगी, जितेन्द्र कुमार रिंकू सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।