News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून : भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ के साथ 1 महिला नशा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

 

 

देहरादून : “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना को साकार करती पुलिस…

 

अभियुक्ता के कब्जे से 07 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद

 

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है अभियान

कोतवाली डोईवाला

 

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किये गये हैं।

 

जिसके क्रम में कोतवाली डोईवाला पुलिस ने 29-06-2024 को आकस्मिक चैकिंग के दौरान भानियावाला फ्लाईओवर से 01 अभियुक्ता हुसनजहां पत्नी फरियाद अहमद को 07 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्ता के विरुद्ध थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-208/24 धारा-8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।

 

नाम पता अभियुक्ता

 

हुसनजहां पत्नी फरियाद अहमद निवासी ग्राम सदाफल सिवारा, थाना सिवारा, तहसील धामपुर, जिला बिजनौर, उम्र 40 वर्ष।

पुलिस टीम

1-उ0नि0 सुमित चौधरी

2-हे0का0 देवेन्द्र नेगी

3-म0हे0का0 सरिता खंतवाल

4-का0 धर्मेन्द्र

5-का0 हंसराज

error: Content is protected !!