News India24 uk

No.1 News Portal of India

12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं कोरोना के चलते रद्द कर दी गई

सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exam 2021) को भी कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. पिछले कई दिनों से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. वहीं छात्रों के परिजन भी लगातार परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद आखिरकार सरकार ने ये फैसला लिया है. इससे पहले 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया गया था.

इससे पहले राज्यों के साथ हुई केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में कई विकल्पों पर विचार हुआ था. इस बैठक में ज्यादातर राज्य 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित करने के पक्ष में थे.

पीएम बोले- छात्रों के हित में लिया गया फैसला

बैठक के बाद जारी रिलीज के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छात्रों के हित को देखते हुए परीक्षाओं को लेकर ये फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि,

“हमारे छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है. इसमें किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. छात्रों, उनके माता-पिता और टीचर्स में काफी चिंता थी, जिसे दूर करना जरूरी था.”
पहले विकल्पों पर किया जा रहा था विचार

दिल्ली, पंजाब और झारखंड ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा था कि पहले छात्रों को वैक्सीन लगाना जरूरी है. क्योंकि ये उनकी सुरक्षा का मामला है. इसके बाद दो विकल्पों पर विचार किया जा रहा था. पहला ये कि मुख्य विषयों की परीक्षा आयोजित हो, वहीं दूसरा विकल्प था कि छात्रों को अपने ही स्कूल में 45 दिन के भीतर परीक्षाएं देनी होंगी.

प्रधानमंत्री को इन तमाम विकल्पों को लेकर जानकारी दी गई, वहीं बताया गया कि राज्यों का इस पर क्या कहना है. लेकिन अधिकारियों और बोर्ड के साथ बैठक के बाद परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया.
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हुई इस अहम बैठक में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हिस्सा नहीं ले पाए. क्योंकि उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. अप्रैल में कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें इसके चलते कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: