News India24 uk

No.1 News Portal of India

शर्मनाक : बहला फुसलाकर युवती की बनाई अश्लील वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

 

 

सहसपुर : कल 02.07.2024 को वादिनी सहसपुर निवासी द्वारा तहरीरी सूचना दी कि वर्ष 2017 मे जब मै नाबालिक थी और कक्षा 9वी मे पढ़ती थी तब एक अज्जू उर्फ आजम नाम के लड़के ने मुझे बहला फुसलाकर मेरे साथ बलात्कार किया और उसकी विडियो बनाकर रख ली थी और जब भी इसका मन करता तो इसके द्वारा मुझे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मुझे अलग- अलग जगहो पर ले जाकर मेरा रेप करता और उसकी वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल करता था की लाकर दाखिल की ।

 

दाखिला तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर मे मु0अ0स0- 203 धारा 5(L)/6 पोक्सो एक्ट व 376 भादवि0 बनाम अज्जू उर्फ आजम अभियोग पंजीकृत कर विवेचना म0उ0नि0 रश्मि रावत के सुपुर्द की गयी । दौराने विवेचना आज 03.07.2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अज्जू उर्फ आजम पुत्र जमशेद अली निवासी केदारावाला थाना सहसपुर उम्र 22 वर्ष को मेन्टल हास्पिटल शंकरपुर के पास से गिरफ्तार किया । जिसके मोबाइल फोन से वादिनी की अश्लील वीडियो/फोटोस बरामद की गयी । मोबाइल फोन को सील सर्वे नमूना मोहर बनाया गया है जिसे कल मा0न्यायालय पेश किया जायेगा ।

 

नाम पता अभियुक्त

1. अज्जू उर्फ आजम पुत्र जमशेद अली निवासी केदारावाला थाना सहसपुर उम्र 22 वर्ष ।

पुलिस टीम

1.म0उ0नि0 रश्मि रावत

2.उ0नि0 विनय मित्तल

3-कानि0 1274 विकास त्यागी

4-कानि0 1302 सुशील कुमार

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: