News India24 uk

No.1 News Portal of India

बाजार ना खुलने से नाराज व्यापारियों ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन

ऋषिकेश:बाजार खोलने की अनुमति न मिलने से खफा ऋषिकेश के व्यापारियों ने बुधवार को थाली बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने सरकार से जल्द बाजार खोलने की मांग की है। चेताया कि सरकार ने यदि दुकानें खोलने की छूट नहीं दी तो वे स्वयं बाजार खोलने के लिए विवश होंगे।

बुधवार को घाटचौक पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश के व्यापारियों ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया। प्रतिनिधिमंडल के नगर अध्यक्ष ललितमोहन मिश्र ने कहा कि सरकार व्यापारियों की उपेक्षा कर रही है। कोरोना के चलते बीते साल से ही व्यापारी परेशान है। बावजूद इसके सरकार ने किसी भी चीज में कोई रियायत नहीं दी।

उल्टा बीते सवा माह से बाजार बंद किया हुआ है। व्यापारियों के समक्ष कर्मचारियों को वेतन, बिजली बिल, बैंक ऋण, जीएसटी सहित तमाम खर्च है। ऐसे में बाजार नहीं खुलने से व्यापारियों के सामने कई दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। कहा कि सरकार व्यापारियों का इम्तिहान न ले। अगर सरकार जल्द बाजार खोलने की अनुमति नहीं देगी, तो व्यापारियों को बाजार स्वयं ही खोलना पड़ेगा, इसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

नगर महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि लॉकडाउन से व्यापारियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। अगर बाजार जल्द नहीं खुला तो व्यापारी आत्मघाती कदम उठाने लगेंगे। व्यापारियों की सहनशक्ति की सारी सीमाएं पार हो गई हैं। उन्होंने सरकार से तुरंत बाजार अनलॉक करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, जिला संयुक्त महामंत्री पवन शर्मा और अन्य लोग शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: