संक्रमण दर के मुताबिक चरणबद्ध तरीके से अनलॉक होंगे जिले
दरअसल राज्य के चंपावत, बागेश्वर व हरिद्वार में कोरोना संक्रमण की दर पांच फीसदी से नीचे है जिस वजह से प्रशासन अब संक्रमण दर के मुताबिक चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया पर विचार कर रहा है। पहले चरण में देहरादून, हरिद्वार, चंपावत व बागेश्वर को अनलॉक किया जा सकता है। बता दें कि हरिद्वार में सबसे कम 2.91 प्रतिशत है, जबकि चंपावत की 4.78 और बागेश्वर की 3.99 प्रतिशत है। देहरादून की 5.35 प्रतिशत संक्रमण दर है। बाकी जिलों में संक्रमण दर पांच से अधिक है।
वहीं बाजार खोलने को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत का कहना है कि उन्होने जिलाधिकारियों से बात की है। उनसे उनके जिलों में कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी ली। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार निर्णय लेगी। जहां संक्रमण दर कम होगा, वहां चरणबद्ध ढंग से खुलेगा। गुरुवार को में एक बार फिर जिलाधिकारियों से बात करूंगा