भारी बारिश की चेतावनी : दून समेत इस जिले में अगले 3 घंटे भारी बारिश की चेतावनी
भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड ( देहरादून ) : मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसे लेकर मोबाइल पर मैसेज भेज कर भी जानकारी दी जा रही है। बहुत ज्यादा जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले।
मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के कुमाऊं क्षेत्र में बुधवार यानी आज भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है
साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए देहरादून, हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।