News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून : गैस एजेंसी पर 3 साल की मासूम बेटी के साथ घूमती मिली महिला, पुलिस ने मिलाया 

देहरादून : गैस एजेंसी पर 3 साल की मासूम बेटी के साथ घूमती मिली महिला, पुलिस ने मिलाया

16/07/2024 को समय करीब 19.30 बजे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा थाना कालसी पुलिस को सूचना दी गई कि पुरानी कालसी पल्लवी गैस एजेंसी पर एक महिला अपने 03 साल की मासूम बेटी के साथ घूम रही है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष कालसी के आदेश पर महिला पुलिसकर्मी के साथ चीता पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया। उक्त महिला से मौके पर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सुनीता बताया। तथा अन्य कोई भी जानकारी अज्ञानता अशिक्षित होने के कारण देने में असमर्थ रही।

उक्त महिला और उसकी 03साल की मासूम बेटा को सुरक्षा के मध्यनजर आवश्यक जानकारी जुटाने हेतु थाना कालसी कार्यालय पर लाया गया तथा महिला कांस्टेबल की निगरानी में थाने पर पूछताछ की गई तो उक्त महिला के द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया।inta बताया गया की अपनी बहन से मिलने डाक पत्थर डाक पत्थर आई थी बस रास्ता भूलने के कारण कलसी पहुंच उक्त महिला को लेकर सरकारी वाहन से डाकपत्थर एरिया में दिखाया गया परंतु महिला कहीं पर भी अपनी बहन का घर नहीं बता पाईअथक प्रयास के बाद भी बहन का घर नही बता पाने पर देर रात्रि वापस थाने लाया गया महिला की जामा तलाशी ली गई तो महिला के बैग में एक जल संस्थान उत्तराखंड का आईडी कार्ड प्राप्त हुआ।

जिसमें धर्मेंद्र निवासी रानीपुर हरिद्वार लिखा हुआ था। उक्त आईडी को तस्दीक करने के लिए कालसी पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम हरिद्वार से संपर्क किया गया। पुलिस कंट्रोल रूम हरिद्वार द्वारा रानीपुर के पार्षद का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया उक्त नंबर पर संपर्क करने पर रानीपुर पार्षद द्वारा सुनीता की पुत्री का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया । सुनीता की पुत्री के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जानकारी दी गई ।

उक्त जानकारी देने के पश्चात आज 17.7.2024 को उक्त महिला सुनीता के पति धर्मेंद्र उर्फ सोनू पुत्र ब्रह्मपाल निवासी रानीपुर हरिद्वार थाना हाजिर आए । उक्त महिला तथा बच्ची को सकुशल उनके पति धर्मेंद्र सुपुर्द किया गया। अपनी पत्नी व बच्ची को पाकर धर्मेंद्र द्वारा कालसी पुलिस की प्रशंसा व धन्यवाद किया गया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: