वाहन चोरी की एक और घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, लग्जरी कार को 24 घंटे के अंदर किया बरामद
देहरादून, 17 जुलाई।
वाहन चोरी की एक और घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
चोरी की गई 20 लाख रु० कीमत की लग्जरी कार MAHINDRA XUV 500 को 24 घंटे के अंदर किया बरामद
घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
राजपुर।
16/07/24 को लालू श्रेष्ठ निवासी कुठाल वाली, जोहडी थाना राजपुर देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर की पार्किंग से अज्ञात चोर द्वारा उनकी महिंद्रा XUV500 संख्या UK07DT- 8796 चोरी कर ली है, जिस पर थाना राजपुर पर अंतर्गत धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत उसके अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल व आस पास के मार्गो के सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों की जानकारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा 16/17-07-24 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर मालसी डीयर पार्क पुल, मसूरी रोड के पास चेकिंग के दौरान घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त रोहन को चोरी किये गए महिंद्रा XUV 500 ऑटोमैटिक वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त
1- रोहन पुत्र विनोद दास ग्राम जगेरी पोस्ट श्रीकोट, नैनबाग, थाना कैंपटी, टिहरी गढ़वाल, उम्र 19 वर्ष।
बरामदगी
MAHINDRA XUV 500 AUTOMATIC वाहन संख्या UK07DT- 8796, (कीमत – लगभग 20 लाख रुपये)
पुलिस टीम
1- उ०नि० पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
2- अ०उ०नि० सर्वेश कुमार
3- हे०कां० संतोष कुमार