नई दिल्ली कोरोना की दूसरी लहर अब कंट्रोल में है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने राजधानी को अनलॉक करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली को अनलॉक करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक शुरू किया जा रहा है।
क्या-क्या खुलेगा
-दिल्ली में बाजार और मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर खोला जा रहा है।
-बाजार सुबह 9 से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी।
-ग्रुप ए के सरकारी अधिकारी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे।
-ग्रुप बी और अन्य कर्मचारी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे।
-प्राइवेट कार्यालय 50 प्रतिशत मैन पावर के साथ खोले जा सकते हैं। अधिक से अधिक वर्क फ्रॉम होम ही करें।
-प्राइवेट कार्यालय अपने कर्मचारियों की टाइमिंग का ध्यान रखें। ऐसा टाइमिंग हो कि सड़कों पर अचानक से एक ही समय पर अधिक भीड़ न हो।
-स्टैंड अलोन शॉप और जरूरी दुकानें खुलेंगी। इनको सामान्य तौर पर ही खोला जाएगा।
-दिल्ली मेट्रो 50 प्रतिक्षमता के साथ खोली जा रही है।
-ई-कॉमर्स सुविधाएं चालू रहेंगी।
बता दें कि इसी सप्ताह से सरकार ने दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करते हुए विनिर्माण और निर्माण गतिविधियों की अनुमति दी थी।