News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस रेड: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होटल संचालक और पांच युवतियों सहित 10 लोग गिरफ्तार,तीन फरार

रुद्रपुर, जागरण संवाददता : देह व्यापार के धंधे में लिप्त पश्चिम बंगाल और नेपाल की पांच युवतियों समेत 10 लोगों को पुलिस ने होटल नैनी व्यू से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। उनके पास से आपत्तिजनक सामान, 11 मोबाइल, लैपटॉप, आधार कार्ड, 6100 रुपये, सिगरेट के डिब्बे और चार लेडिज पर्स बरामद किया गए हैं ।

पूछताछ में होटल संचालक विनोद गंगवार ने बताया कि उसने होटल नैनी व्यू दो-तीन साल पहले लीज पर लिया था। जिसका किराया काफी अधिक था। किराया चुकाने के लिए उसने होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा शुरू कराया। इसके लिए उसने अपने दोस्त शबाव, आमिर और आकाश रावत की मदद ली। बताया कि प्रति कमरा वह एक-एक हजार रुपये लेता था।

जबकि पकड़ी गई युवतियों ने बताया कि वह शबाब, आमिर और आकाश रावत के माध्यम से रुद्रपुर आती थीं। प्रति व्यक्ति पांच-पांच सौ रुपये लेती थी। नेपाल, पश्चिम बंगाल और दिल्ली निवासी युवतियों ने बताया कि इससे पहले भी वह कई बार रुद्रपुर आ चुकी हैं।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि शनिवार शाम को सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार, एसओजी प्रभारी कमलेश भटट, एसएसआई प्रवीण कुमार, आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के बसंती आर्य के नेतृत्व में पुलिस ने होटल नैनी व्यू में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान तीन युवक होटल से भागने में कामयाब हो गए। जबकि होटल संचालक और पांच युवतियां समेत 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि तीन आरोपित इंदिरा कालोनी निवासी शबाव खान, गांधी कालोनी निवासी आमिर और आकाश रावत फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

होटल का किराया चुकाने को शुरू कराया धंधा

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पूछताछ में होटल संचालक विनोद गंगवार ने बताया कि उसने होटल नैनी व्यू दो-तीन साल पहले लीज पर लिया था। जिसका किराया काफी अधिक था। किराया चुकाने के लिए उसने होटल में अनैतिक देह व्यापार का काम शुरू कराया। इसके लिए उसने अपने दोस्त शबाव, आमिर और आकाश रावत की मदद ली। बताया कि प्रति कमरा वह एक-एक हजार रुपये लेता था।

होटल सीज तो आरोपितों पर लगेगी गैंगस्टर

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि होटल नैनी व्यू में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस अब होटल को सीज करने की कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा देह व्यापार में लिप्त विनोद गंगवार, मनीष कनौजिया, सलीम अहमद, अजय सिंह, शबाव खान, आमिर खान, आकाश रावत के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई करेगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: