News India24 uk

No.1 News Portal of India

यमुनोत्री मार्ग से 10 किलोमीटर संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य में अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

राजिक खान
कालसी: यमुनोत्री मार्ग से 4 गांव को जोड़ने वाले 10 किलोमीटर संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य में अनियमितताओं को लेकर ग्राम वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन अधिशासी अभियंता और ब्लॉक प्रमुख ने पहुंच कर लोगों को कराया शांत

आपको बता दें कि गास्की गाड़ से गडौग, स्क्रोल, खड़ीन और चुणोऊ 4 गांव को जोड़ने वाला 10 किलोमीटर संपर्क मार्ग पीएमजीएसवाई से लगभग 7 करोड रुपए में स्वीकृत है फरवरी 2021 में सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार वीरेंद्र सिंह राणा के द्वारा शुरू करवा दिया गया था जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण एक पेटी ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है जो सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं बरत रहा हैं जैसे रास्ते में पडने वाली छोटी छोटी पुलियाओ का निर्माण बेहद ही घटिया निर्माण सामग्री से कराया गया है जिससे वह अभी से ही टूटने लगी हैं और बैंड भी बहुत ही संकरी बनाए जा रहे हैं और खुदाई किए हुए पत्थरों के ढेर सड़क किनारे लगा दिए गए हैं जिससे सड़क बेहद संकरी हो जाने के कारण लगातार दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है ग्रामीणों ने एक सड़क निगरानी समिति बनाई हुई है जो कि यह ध्यान रखती है की सड़क का निर्माण मानकों के अनुसार हो रहा है या नहीं सड़क निगरानी समिति के लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों से और तहसील प्रशासन से भी की है लेकिन किसी के कान पर अब तक जूं तक नहीं रेंगी जिससे क्षुब्ध होकर ग्राम वासियों ने पिछले कुछ दिनों से सड़क निर्माण कार्य बंद करवा दिया था उनके द्वारा कहा गया था कि जब तक उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा।

बुधवार को भी लोग निर्माण स्थल पर सुबह से ही पहुंचने लगे जहां मौके पर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता केके पंत और ब्लाक प्रमुख मठोर सिंह भी पहुंचे और सड़क निगरानी समिति के लोगों और ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में जहां-जहां कमी थी और अनियमितताएं बरती जा रही थी वहां का मौका मुआयना करवाया और मानकों के अनुरूप अच्छी सड़क का निर्माण कार्य कराए जाने का अनुरोध किया ब्लाक प्रमुख मठोर सिंह की मध्यस्था में 14 बिंदुओं पर विभाग और ग्रामीणों के बीच समझौता कराया गया और पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता केके पंत ने आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य बिल्कुल गुणवत्ता के हिसाब से और मानकों के अनुरूप ही होगा तब जाकर ग्रामीण निर्माण कार्य दोबारा से शुरू कराने पर राजी हो गए।
http://https://www.facebook.com/watch/?v=3620249101533707
प्रदर्शन करने वालों में समिति के अध्यक्ष चमन सिंह नेगी, रमेश तोमर, लाइक सिंह तोमर, गंभीर सिंह तोमर, बलबीर तोमर, मोहन सिंह तोमर, कलम सिंह तोमर और चतर सिंह चौहान आदि अन्य ग्रामीणों के साथ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: