विकासनगर कोतवाली पुलिस ने हरियाणा की मॉडल और ठेकेदार को स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
विकासनगर कोतवाली निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध कार हरबर्टपुर की ओर आ रही है। सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। हरबर्टपुर पुलिस ने बुधवार देर रात को चौकी गेट पर चेकिंग शुरू की और एक कार को रुकवा लिया। कार में एक युवक और युवती मौजूद थे। पुलिस ने कार और दोनों की की तलाशी ली। पुलिस ने बारह ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पूछताछ में गिरफ्तार युवती ने नाम शिवानी यादव पुत्र सतपाल यादव निवासी फ्लैट नंबर पांच सी एमडीडीए कॉलोनी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर और प्रवीण राणा पुत्र करण सिंह निवासी शाहपुर थाना देहात सहारनपुर यूपी हाल निवासी पांच सी एमडीडीए कालोनी पटेलनगर बताया।पुलिस को शिवानी ने बताया कि वह हरियाणा में मॉडलिंग का काम करती है। लॉकडाउन में काम नहीं मिलने पर वह प्रवीण राणा के संपर्क में आई थी। एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि दोनों मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर देहरादून में बेचते हैं। प्रवीण राणा देहरादून जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बागानों का ठेकेदार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार, कांस्टेबल विजय, राजवीर, नवीन कोहली व जितेंद्र शामिल रहे।