भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्र व्यापी हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून ग्रामीण की जिलाबैठक होटल रेजिडेंस इन विकासनगर में जिला अध्यक्ष मीता सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को दस अगस्त तक जिले के सभी मंडलों की मंडल बैठक संपन्न कराने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अजेय कुमार जी ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को कार्ययोजना बनाकर काम करने को कहा।
पंद्रह अगस्त को लेकर हर शहर में युवा मोर्चा के माध्यम से तिरंगा यात्रा का आयोजन करने को कहा।12,13,14अगस्त को शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए।14अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सभी मंडलों में कार्यक्रम हो तथा घरों ,व्यापारिक संस्थानों पर तिरंगा फहराया जाए।।जिला प्रभारी व उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन समिति उत्तराखंड श्री विनय कुमार रुहेला ने सभी को 16अगस्त को भारत रत्न ,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्य तिथि पर गोष्ठी ओर श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान ,विधायक सहसपुर सहदेव पुंडीर ,जिला महामंत्री विनोद कश्यप,जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान जी,कार्यक्रम संयोजक अमित डबराल,नरेश चौहान ,अर्चना छेत्री सहित कृष्णा तोमर अंजु देवी,आशा सैकसेना, नीरज चौहान,सुरेंद्र चौहान,शुभम गर्ग,धीरेंद्र पटवा ल, खजान नेगी,ऋषभ अग्रवाल,दिनेश कौशिक,नवीन रावत,वीरता गुरुंग,मोनिका अग्रवाल,संजय मित्तल,योगेश त्यागी,जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र चावला प्रदीप वर्मा,प्रमोद कुमार,दर्शन रावत,पिंकी देवी प्रवीण चौहान,संजय तोमर,दिव्या राणा सहित अन्य वरिष्ठ ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।बैठक का संचालन जिला मंत्री अमित डबराल,विनोद कश्यप ने संयुक्त रूप से किया।