News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून : नियमो का उल्लंघन करने वालो पर चला पुलिस का डंडा…

 

 

बाइकों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर रैश ड्राइविंग, स्टंट बाइकिंग करने वालो के विरुद्ध दून पुलिस ने की कार्यवाही

 

सेलाकुई पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग अलग स्थानों पर चलाया अभियान

 

रैश ड्राइविंग, स्टंट बाइकिंग कर वाहन चलाने पर 10 वाहनों को किया सीज

 

सेलाकुई : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में यातायात के नियमो का उल्लंघन करने, रैश ड्राइविंग, स्टंट बाइकिंग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

 

उक्त आदेश/ निर्देशों के क्रम में आज 16 अगस्त 2024 को सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भिन्न-भिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहनों पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर पटाखे मारने , बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने तथा वाहनो को ZIG ZAG/ खतरनाक ढंग से चलकर स्टंट बाइकिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। चेकिंग के दौरान स्टंट बाइकिंग कर रहे 10 वाहन चालको के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट में कार्यवाही करते हुए उक्त वाहनों को सीज किया गया।

error: Content is protected !!