News India24 uk

No.1 News Portal of India

सहसपुर में डम्पर और पिकअप की टक्कर, एक की मृत्यु, एक घायल…

सहसपुर : आज 25/08/2024 की प्रातः थाना सहसपुर पर 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में ग्राम चांचक के पास डम्पर तथा पिकअप का एक्सीडेंट हो गया है। प्राप्त सूचना पर थाना सहसपुर से प्रभारी निरीक्षक तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर रवाना हुए। मौके पर देहरादून की ओर से आने वाले डम्पर संख्या एच0पी0 71-6255 तथा विकासनगर से देहरादून की ओर फल लेकर आ रही पिकअप संख्या यू0के0-07-सीवी-7819 की आपस में टक्कर होने की जानकारी प्राप्त हुई, प्रथम दृष्टया पाया गया कि पिकअप वाहन गलत दिशा में जाकर दूसरी ओर से आ रहे डम्पर से टकरा गई, घटना में पिकअप चालक पवन सिंह पुत्र कंचन सिंह, निवासी मोरी उदेठा, जनपद उत्तरकाशी तथा परिचालक अमर सिंह पुत्र कल्याण सिंह, निवासी बिंद्री सरास, जनपद उत्तरकाशी, वाहन के क्षतिग्रस्त होने के कारण पिकअप के अंदर फस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया है। जहां पर चिकित्सको द्वारा पिकअप वाहन के परिचालक अमर सिंह की मृत्यु होने की पुष्टि की गई तथा चालक पवन सिंह मेहन्त इंद्रेश अस्पताल में उपचाराधीन है। मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

 

नाम पता मृतक :-

 

अमर सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी बिंद्री सरास, जनपद उत्तरकाशी, उम्र 55 वर्ष

 

नाम पता घायल :-

 

पवन सिंह पुत्र कंचन सिंह निवासी मोरी उदेठा, जनपद उत्तरकाशी उम्र 30 वर्ष ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: