निर्माणाधीन मकान से बिजली के तारों की चोरी करने वाला शातिर चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में
बसंत विहार : वादी ललित मोहन जोशी निवासी 309 द्रोणपुरी, थाना बसंत विहार, देहरादून द्वारा थाना बसन्त विहार पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि 05-08-24 की रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार के बंडल चोरी कर लिए हैं, जिस पर थाना बसन्त विहार पर तत्काल अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध धारा 305 {ए} बीएनएस का अभियुक्त पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के लोगो से घटना के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित करते हुए आने जाने वाले मार्गाें पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों का हुलिया प्राप्त किया गया। जिसके सम्बन्ध में ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से 24-08-24 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त चोरी की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त रघुवर गुप्ता को चैकिंग के दौरान चोरी किये गये तार के 06 बंडलों सहित हरबंसवाला चाय बगान के पास गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिये उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्त मूल रूप से गोरखपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है तथा नशे की लत के चलते अभियुक्त की पत्नी बच्चों के साथ उसे छोडकर चली गयी है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
रघुवर गुप्ता पुत्र जोगेंद्र गुप्ता निवासी लालपुल नदी के किनारे, थाना पटेलनगर, देहरादून मूल पता ग्राम कनकपुरा, थाना तरकुला, जिला गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष
बरामदगी:-
घटना मे चोरी किये गये बिजली के तार के बंडल – 06
पुलिस टीम:-
{1} अ0उ0नि0 विनय भट्ट
{2} का. अनुज
{3} का. मंदीप