1 सितम्बर से शुरू होने जा रहा यह अभियान
विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी का सदस्यता अभियान 1 सितम्बर से प्रारंभ होने जा रहा है। किस तरह से यह सदस्यता अभियान चलना है उसकी जानकारी सभी कार्यकर्ता हो इसके निमित्त देशभर में कार्यकर्ताओं को कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है।उसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून की सदस्यता अभियान कार्यशाला कंट्री साइड रेस्टोरेंट कोटडा कल्याणपुर में जिला अध्यक्ष मीता सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी जी ने जिला देहरादून ग्रामीण के उपस्थित कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में आमजनो को पार्टी का सदस्य बनाकर किस प्रकार से पार्टी से जोड़ना है की जानकारी दी। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी जी बताया कि सदस्यता अभियान मिस कॉल के माध्यम से, क्यू आर कोड से तथा नमो एप के माध्यम से होनी है।
प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने है।इसके लिए जिले की कार्यशाला के पश्चात मंडलों की कार्यशाला के माध्यम से सभी बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाना है ।8800002024 पर मिस कॉल करके भाजपा की सदस्यता ली जा सकती है जो कि निशुल्क है और एक सितंबर से ओपन होगा।
कार्यशाला में विधायक सहस पर सहदेव पुंडीर ,विधायक विकास नगर मुन्ना सिंह चौहान ,प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी,प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर , प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ,संतोष रावत , ओमवीर राघव ,जिला महामंत्री विनोद कश्यप,अमित डबराल , कार्यक्रम संयोजक दयानंद जोशी ,अनिल कुमार,नरेश चौहान ,रचिता ठाकुर सहित जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र चावला,नवीन रावत,अनिल नोटियाल ,संजय नोटियाल,प्रमोद कुमार,वीरता गुरुंग ,विपुल मुसला, खजान नेगी, वरिष्ठ ,ज्येष्ठ,श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।