29 अगस्त 2024 को SDRF वाहिनी मुख्यालय,जोलीग्रांट में पुलिस महानिरीक्षक,गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने एस0डी0आर0एफ वाहिनी में होने वाली उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी० / आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 की शारीरिक नापजोख/दक्षता परीक्षा हेतु निर्धारित भर्ती स्थल का निरीक्षण किया l एस0डी0आर0एफ वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट भर्ती केंद्र में प्रतिदिन 7,00 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे l यहां भर्ती परीक्षा 02 सितंबर 2024 से प्रारंभ होकर 24 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी l
उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में तैनात समस्त अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए। उन्होंने जोर दिया कि भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारीगण सख्ती से निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करें:
1. अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच : प्रत्येक अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की सख्ती से जांच की जाए ताकि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति भर्ती प्रक्रिया में शामिल न हो सके।
2. अनुशासन और भीड़ नियंत्रण : भर्ती स्थल के आसपास किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ को एकत्रित न होने दिया जाए। सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि भर्ती केंद्र का वातावरण पूरी तरह से व्यवस्थित और अनुशासित बना रहे।
3. सुरक्षा प्रबंध : भर्ती प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं, मेडिकल टीम के समय से तैनाती सुनिश्चित की जाए। हर इवेंट पर वीडियो ग्राफी करना सुनिश्चित करें l
इससे पूर्व सेनानायक SDRF, मणिकांत मिश्रा ने भर्ती की तैयारियों और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं l
इस बैठक में उप सेनानायक मिथिलेश कुमार, उप सेनानायक विजेंद्र दत्त डोभाल, सहायक सेनानायक श्याम दत्त नौटियाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया को सफल और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।