उत्तराखंड : 30 अगस्त 2024: आज एसडीआरएफ वाहिनी जॉलीग्रांट में कांवड़ मेले के दौरान उत्कृष्ट ड्यूटी निभाने वाले एसडीआरएफ जवानों को सम्मानित किया गया। कांवड़ मेला 2024 के दौरान एसडीआरएफ फ्लड कंपनी टीम ने अपने साहस और तत्परता से 165 कांवड़ियों की जान बचाई। इस महत्वपूर्ण कार्य में विशेष योगदान देने वाले एसडीआरएफ फ्लड कंपनी के जवानों को एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया।
कांवड़ मेले के दौरान संभावित आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में एसडीआरएफ के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी सेवा और समर्पण से उन्होंने सुनिश्चित किया कि हर कांवड़िया सुरक्षित रहे। एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने इस मौके पर कहा, “हमारी टीम ने जिस प्रकार से कांवड़ मेला के दौरान चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना किया और लोगों की जान बचाई, वह वास्तव में सराहना के योग्य है।”
इस अवसर पर क्वार्टर मास्टर राजीव रावत, इंस्पेक्टर ट्रेनिंग प्रमोद रावत और इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान भी उपस्थित रहे।