विकास नगर: 2/09/2024 को वादी देवपाल तोमर पुत्र प्रेम सिंह तोमर निवासी ढाकोवाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना पत्र बावत – 2/9/2024 समय करीब 05.00 बजे प्रातः किसी अज्ञात चोर द्वारा वादी की ढाकोवाला में स्थित 03 दुकानों के ताले तोड़कर दुकानों में रखे एक MI कम्पनी का मोबाईल फोन, एक HTC कम्पनी की सेविंग मशीन तथा वादी का ड्राईविंग लाईसेंस को चोरी करने विषयक लाकर दाखिल किया। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा-305 (ए)/331(4) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 सनोज कुमार कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में टीम का गठन कर क्षेत्र मे रवाना किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा 02.09.2024 को अभियुक्त आसिफ पुत्र लतीफ निवासी मेहूवाला थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 29 वर्ष को बुलाकीवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त:-
आसिफ पुत्र लतीफ निवासी मेहूवाला थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 29 वर्ष ।
अभियुक्त से बरामद माल मुकदमात:-
1- एक मोबाइल फोन MI कम्पनी
2- एक HTC कम्पनी की सेविंग मशीन
3- वादी का ड्राईविंग लाईसेंस
आपराधिक इतिहास अभियुक्त:-
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
पुलिस टीम:-
उ0नि0 सनोज कुमार कोतवाली विकासनगर
कानि0 1354 चमन सिह चौहान ,
कानि0 499 लोकेन्द्र सिह