विकासनगर : आज -02/09/2024 को वादी अनुप राई पुत्र बिशन राई निवासी रसूलपुर थाना विकासनगर देहरादून हाल एम्बूलेंस चालक उपजिला चिकित्सालय विकासनगर उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना पत्र बावत – 2/9/2024 समय करीब समय 05:15 बजे सांय उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में खड़ी सरकारी एम्बूलेंस (108 सेवा) सं0 –UK07GA-102 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के विषयक लाकर दाखिल किया। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा-305 (2) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना उ0नि0 भाव सिह चोहान थाना विकासनगर के द्वारा सम्पादित की जा रही है । प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा अज्ञात अभियुक्त व चोरी हुई सरकारी एम्बुलेन्स की बरामदगी/गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 सनोज कुमार कोतवाली विकासनगर के नेत्रत्व में टीम का गठन कर क्षेत्र मे रवाना किया गया
उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा आज 03.09.2024 को अभियुक्त समीर खान पुत्र गुलजार अली निवासी केदारवाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 21वर्ष को बुलाकीवाला से मय चोरी की एंबुलेंस के गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त:-
समीर खान पुत्र गुलजार अली निवासी केदारवाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष अभियुक्त से बरामद
माल मुकदमात:-
1-एक एम्बुलेन्स सरकारी न0 UK07GA-1023
पुलिस टीम:-
उ0नि0 सनोज कुमार कोतवाली विकासनगर
कानि0 संजीव कुमार ,
कानि0 अनुज कुमार
कानि0 अमित कुमार