News India24 uk

No.1 News Portal of India

घर में घुसकर मारपीट कर जानलेवा हमला करने के आरोप में अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून, 03/09/2024

घर में घुसकर मारपीट कर जानलेवा हमला करने के आरोप में एक अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहसपुर।

02.09.2024 को वादिनी श्यामो देवी पत्नी स्व० करमचंद निवासी ग्राम जस्सोवाला, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून के द्वारा थाना सहसपुर पर एक लिखित तहरीर दी गई की 01/09/2024 को विपक्षीगण 1-हरिश्चंद्र 2-माया देवी 3-संजय कटारिया 4-मंगतराम 5-रतनी 6-हिमांशु 7-अक्षय कुमार 8-पारुल तथा 9-अजय निवासीगण जस्सोवाला के द्वारा वादिनी के घर का गेट तोड़कर घर में घुसकर वादिनी तथा वादिनी के पुत्र एवं परिजनों के साथ मारपीट की गई तथा उन्हें जान से मारने की नियत से उन पर जानलेवा हमला किया गया, जिसके आधार पर थाना सहसपुर पर मु०अ०सं०- 258/2024 धारा 191(2),191(3), 333, 115(2) 352, 351(3),109 बीएनएस बनाम हरिश्चंद्र आदि पंजीकृत किया गया।

 

दौराने विवेचना 02/09/24 को पुलिस द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र हरिश्चंद्र निवासी ग्राम जस्सोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष को जस्सोवला स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1-अक्षय कुमार पुत्र हरिश्चंद्र निवासी ग्राम- जस्सोवाला, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष

पुलिस टीम

1- उ०नि० विवेक भंडारी

2- कां० नरेश पंत

3- कां० विकास त्यागी

error: Content is protected !!