बैठक में विकास नगर शहर में बढ़ती वेश्यावृत्ति एवं अस्पताल रोड पर जाम को निजात दिलाने के लिए पत्रकार समिति ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया
देहरादून : आज विकासनगर के नगर पालिका सभागार में पत्रकार जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें विकास नगर शहर की जन समस्याओं के बारे में चर्चा की गई, चर्चा में है विकास नगर शहरी क्षेत्र के होटलों में देह व्यापार का मुद्दा एवं विकासनगर उपजिला अस्पताल रोड पर व्यापारियों एवं ई-रिक्शा वाहनों द्वारा रोड को बाधित किया हुआ है, जिसे मरीजों को अस्पताल में उपचार के लिए लाने वाली एम्बुलेंस सेवा जो अस्पताल रोड पर कई घंटे तक जाम में फंसी रहती है, जिससे मरीजों को उपचार न मिलने से कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है, जिसको लेकर अधिशासी अधिकारी नगरपालिका विकास नगर से वार्ता की गई, जिसमें अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया है कि नगर पालिका इस पर त्वरित कार्रवाई करेगी। वही दूसरी ओर पत्रकार जन कल्याण समिति ने पछवादून विकासनगर शहर के होटलों में पनपता देह व्यापार जैसे कृत्य को लेकर जल्द ही पुलिस क्षेत्र अधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह से मिलकर इस समस्या से अवगत कराया जाएगा।
वही इस मौके पर पत्रकार जन कल्याण समिति के अध्यक्ष महेश रावत और उपाध्यक्ष विनोद रोथान ने कहा कि पत्रकार जन कल्याण समिति ने आज की बैठक में विकास नगर उप जिला अस्पताल रोड पर जाम जैसी से निपटने के लिए एक पहल कर नगर पालिका अधिशासी अधिकारियों को अवगत कराया है,हमारी पत्रकार जन कल्याण समिति विकास नगर पछवादून क्षेत्र में जन समस्याओं के निराकरण के लिए सदा संबंधित विभागों को भी अवगत कराती रहेगी। इस अवसर पर जन कल्याण समिति के महासचिव देवेंद्र राय, सचिव राजिक खान, गजम्फर अली,सोनू कुमार,राजेश कुमार, इंद्रजीत सिंह असवाल, महिला प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पत्रकार सबिता रानी, साहिबा मलिक एवं नगर पालिका विकास नगर के अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका कर्मी मौजूद रहे।