News India24 uk

No.1 News Portal of India

“ड्रग्स फ्री देवभूमि” के सपने को साकार करती दून पुलिस…

 

“ड्रग्स फ्री देवभूमि” के सपने को साकार करती दून पुलिस

लाखों रुपये की अवैध स्मैक के साथ 1 ड्रग पैडलर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से 9 लाख ₹ से अधिक कीमत की 31 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद

अभियुक्त बरेली से स्मैक सप्लाई कर लाता था देहरादून, शिक्षण संस्थानों में अध्ययन छात्रों को किया जाता था टारगेट

थाना सेलाकुई:- मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो पर सभी थाना क्षेत्रों में अलग- अलग टीमें गठित कर लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा  04/10/2024 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त सनी चुंग को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से कुल 31 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

पूछताछ का विवरण:-

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह विकास नगर गीता भवन के पास सिलाई का कार्य करता है तथा नशे का आदी है। अपने नशे की पूर्ति तथा जल्दी पैसा कमाने के लालच में वह बरेली से सस्ते दामों में स्मैक लाकर विकासनगर तथा आसपास के क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को ऊँचे दामों में बेचता है, जिससे उसे काफी मुनाफा हो जाता है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

सनी चुंग पुत्र सुदर्शन लाल निवास सरफजीत नगर अंबाला रोड थाना कुतुबशेर, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी जीवनगढ़ डाकपत्थर, कोतवाली विकास नगर, उम्र 45 वर्ष

बरामदगी:-

1- 31 ग्राम अवैध स्मैक
(अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख 30 हज़ार रू0 )

पुलिस टीम:-

1- उ०नि० अनित कुमार
2- अ०उ०नि० कृपाल सिंह
3- हे०कां० योगेश
4- कां० संदीप

error: Content is protected !!