News India24 uk

No.1 News Portal of India

एसटीएफ ने 3 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार…

एसटीएफ ने 3 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार : उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने हेतु एसटीएफ लगातार बड़े-बड़े ड्रग्स तस्करों पर कार्यवाही कर रही है। जिस क्रम में एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।

एसएसपी एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना सिविल लाईन कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए रुड़की रोडवेज बस स्टेशन के पास से 3 अभियुक्तों 1.शहजाद(उम्र35) पुत्र तासीन निवासी लक्सर हरिद्वार,2. आजाद(उम्र20)पुत्र शकील निवासी लक्सर हरिद्वार,3. रईस अहमद(उम्र51)पुत्र गुलाम हुसैन निवासी बरेली,को मोटर साइकिल सहित 317 ग्राम स्मैम के साथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त उक्त स्मैक को बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आए थे,तस्कर शहजाद और आजद ने यह स्मैक बरेली से मंगवाई थी जिसे रईस अहमद बरेली से लेकर आ रहा था जिन्हें एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

अब तक एसटीएफ की टीम द्वारा 47 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 16 करोड़ 15 लाख 40 हजार रूपये मूल्य की स्मैक, 39 लाख 61 हजार रूपये मूल्य की चरस,10 लाख रूपये मूल् एक्सय का गांजा, 15 लाख रूपये मूल्य का डोडा पोस्त, 05 लाख 32 हजार रूपये मूल्य की अफीम एवं करीब 4.50 लाख रूपये मूल्य की एम0डी0 कुल लगभग 15 करोड़ रूपये मूल्य की ड्रग्स को बरामद करने में सफलता पायी है।

error: Content is protected !!