देहरादून:संभागीय परिवहन विभाग ने दुपहिया पर डबल हेलमेट के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। बिना हेलमेट वालों को जब चेकिंग टीम ने रोका तो उनके पास वाहनों के दस्तावेज भी नहीं मिले। कई लोगों के भारी भरकम चालान हुए। कुछ के ड्राइविंग लाइसेंस तो कुछ की आरसी जब्त की गई।
परिवहन कर अधिकारी प्रज्ञा पंत के नेतृत्व में मंगलवार सुबह के समय कार्रवाई हरिद्वार बाईपास मार्ग पर चेकिंग हुई। इसके बाद दोपहर के समय राजपुर रोड पर एनआईवीएच के सामने दोपहिया वाहनों को रोककर चेकिंग हुई। इस बीच दिलाराम चौक की तरफ से बाइक पर सवार होकर दो लोग आ रहे थे। पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था।
आरटीओ के प्रवर्तन सिपाही ने बाइक को रोका तो पता चला दोनों मजूदर हैं। बाइक चला रहे मजदूर के पास डीएल, प्रदूषण और बीमा सार्टिफिकेट भी नहीं, सिर्फ वाहन की आरसी थी। चेकिंग टीम ने आरसी जब्त कर मजदूर को 8500 रुपये का चालान थमा दिया। चालान की रकम देख मजदूर परेशान हो गया और सिपाही से कहने लगा साहब 500 रुपये की दिहाड़ी करने जा रहे हैं, इतने पैसे कहां से देंगे। इस बीच राजपुर की तरफ से स्कूटी सवार युवक आता है। सिपाही ने रोककर डीएल दिखाने को कहा, युवक कहने लगा सर लोअर पहन रखा, डीएल पैंट की जेब में छूट गया। कुछ देर बाद उसने मोबाइल पर डीएल दिखाया तो उसे छोड़ दिया। ऐसे ही कई वाहन चालक बहानेबाजी करते दिखे।
29 वाहनों के चालान, एक सीज किया
एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि अभियान के तहत 29 दोपहिया वाहनों के चालान किए गए। जबकि एक वाहन सीज किया गया। 13 वाहन चालकों का डबल हेलमेट, 7 प्रदूषण और 13 वाहनों के चालान बीमा प्रमाण पत्र नहीं होने पर किया गया। बताया कि अभियान अभी जारी रहेगा। हेलमेट नहीं पहनने वालों पर सख्ती की जाएगी।